मधुबनी, अगस्त 29 -- लदनियां। प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में शुक्रवार को बीडीओ ने बीएलओ के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी को विशेष दिशा निर्देश दिए। दिए गए निर्देशों के अनुसार वोटर लिस्ट में मतदाताओं के द्वारा दावा आपत्ति करने की निर्धारित तिथि आगामी 1 सितंबर तक रखी गई है। उन्होंने वैसे मतदाताओं से भी अपील की कि जिनका किसी कारणवश लिस्ट में नाम दर्ज नहीं हो सका है। उक्त निर्धारित अंतिम तिथि तक अपने संबंधित बीएलओ को सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक प्रखंड में ऐसे 80 मतदाताओं को नोटिस दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...