बिहारशरीफ, मार्च 19 -- बैठक में बीएलओ को दिये गये कई निर्देश चेवाड़ा, निज संवाददाता । आगामी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना भले ही जारी नहीं किया गया है। लेकिन, प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसी कड़ी में प्रखंड के आम्बेडकर भवन में बीएलओ की बैठक हुई। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विपिन कुमार ने सभी बीएलओ को चुनाव से संबंधित कई दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मतदाता सूची में सुधार और नाम जोड़ने के साथ मृत वोटरों के नाम काटने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में 64 बूथ हैं। जबकि, 60 हजार से अधिक मतदाता हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...