सीवान, जून 10 -- बड़हरिया। प्रखंड सभागार में आगामी विधान सभा का चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी के दिशा निर्देश में बीएलओ के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ संदीप कुमार ने की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ संदीप कुमार ने कहा कि सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर उसका रिपोर्ट देगे। मौके पर बीएलओ दीपेश कुमार, द्वारिका राम, संतोष पंडित, हरिराम कुमार, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, मुरारी कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कुमार चित्रांश सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...