मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- कांटी। ज्योति भवन सभागार में बाल संसद की समन्वय बैठक हुई। इसमें 60 बाल संसद ने समस्याएं गिनाईं। बच्चों ने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी, कई जगहों पर नल-जल से पानी की आपूर्ति बंद होना व रेपुरा में सड़क की बदहाल स्थिति का मामला उठाया। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी राकेश कुमार ने समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित परवरिश योजना, बाल कल्याण समिति तथा बालगृह की भूमिका पर प्रकाश डाला। बैठक में सिस्टर कुसुम, अंगद कुमार, कृष्ण कुमार, सोनेलाल सहनी, सुरेश कुमार, निशांत कुमार, गुड्डू सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...