लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ। रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की लखनऊ मंडल की मासिक बैठक में दिसंबर में होने वाली पेंशन अदालत को लेकर जानकारी दी गई। चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बादशाह नगर को ज्ञापन दिया गया। उन्हें समस्याएं बताईं। मंडल अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय में हुई बैठक में सदस्यों को रेलवे बोर्ड से जारी आदेशों की जानकारी दी गई। मंडल मंत्री सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। बैठक में सीबी मालवीय, डीएस जायसवाल, बलराम वर्मा, तरुन प्रकाश, मोहिनी लुधानी एवं एसएसडी द्विवेद्वी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...