महोबा, नवम्बर 8 -- महोबा,संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित बैठक में पेंशनरों की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया गया। सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग की घोषणा को पेंशनरों ने चुनावी हतकंडा बताया। 29 नवंबर को कटोरी बजाकर पेंशनरों को एक जुट होकर अपनी बात उठाने की अपील की गई। शनिवार को महरुनिशा के आवास में पुष्पा सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के महामंत्री बीके तिवारी ने कहा कि पेंशन भोगियों को अपने अधिकार के लिए एक जुट होना पड़ेगा। दिल्ली चुनाव के समय वेतन आयोग की घोषणा हुई है। बिहार के चुनाव के समय कैबिनेट ने निर्णय लिया उत्तर प्रदेश चुनाव के समय रिपोर्ट आने वाली है। अब लोक सभा चुनाव को लेकर रिपोर्ट लागू करने की बात कही जा रही है। इस तरह चुनाव के समय ही पेंशनरों क...