चक्रधरपुर, नवम्बर 15 -- बंदगांव। बंदगांव प्रखंड के हुडांगदा पंचायत के टेंटईपदा से नवादा जाने वाले मुख्य सड़क में पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों की बैठक ग्राम मुंडा नंदू बोदरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि टेंटईपदा के समीप पुलिया धंसने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। बड़ी या छोटी गाड़ी अब आना जाना नहीं कर पायेगी। पुलिया धंसने से दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। उन्होंने विधायक सुखराम उरांव से मांग की कि अविलंब यहां पुलिया का निर्माण किया जाए जिससे आवागमन में दिक्कत न हो। मौके पर सुखराम बोदरा, मंगल बोदरा, लखन बोदरा, वीर सिंह बोदरा, मानकी बोदरा, संजय बोदरा, शिवराम बोदरा, बुधराम बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हि...