संभल, नवम्बर 10 -- बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को चौधरी सराय स्थित रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें बूथ व सेक्टर गठन के साथ एसआईआर पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्यअतिथि पूर्व सांसद गिरीशचन्द्र रहे। उन्होंने बूथ व सेक्टर गठन के साथ ही चुनाव आयोग द्वारा कराये जा रहे एसआईआर पर चर्चा की व विस्तार से समझाया। समाजवादी पार्टी छोड़कर आये लोगों को सदस्यता दिलाई। साथ ही उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने पर बल देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी। जनता अब मायावती की ओर देख रही है और उनके द्वारा कराये गए विकास कार्यों को याद कर रही है। इस ...