मोतिहारी, दिसम्बर 14 -- मोतिहारी। सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी की बैठक रविवार को पूर्व अध्यक्ष बिंट्टी शर्मा के निवास स्थान पर उनके आतिथ्य में संपन्न हुई। अध्यक्षता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने की। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि फोरम की त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में किया जाए। 4 जनवरी 2026 को फोरम की आम सभा का आयोजन किया जाए। कार्यकारिणी सदस्य अमित कुशवाहा को आहूत आम सभा का संयोजक व त्रैमासिक पत्रिका का सम्पादक मनोनीत किया गया। मोबाइल के अत्यधिक व अनावश्यक प्रयोग से बच्चों, युवाओं व हर वर्ग में हो रही शारीरिक, मानसिक व अन्य परेशानी पर चिंता व्यक्त की गई। जन जागरूकता के लिए होर्डिंग्स, बैनर्स इत्यादि लगाने का कार्यभार पूर्व सचिव राम भजन को दिया गया। बैठक में अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव, संध्या चौधरी, धर्मवर्धन प्रसाद, ...