गाजीपुर, सितम्बर 11 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति और शैक्षिक गुणवत्ता के उन्नयन के लिए जनपद के 970 शिक्षक संकुलों की त्रैमासिक बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में शिक्षण-अधिगम की रणनीतियों, बच्चों की उपलब्धियों, कक्षा-कक्ष प्रबंधन और शैक्षिक नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता अभय चन्द्रा ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षक संकुल बैठकें शिक्षकों के पेशेवर विकास का माध्यम हैं, जिनसे विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में सुधार होता है। डायट प्राचार्य प्रकाश सिंह ने कहा कि सतत समीक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से ही शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकती है। शिक्षक संकुल इस दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बैठक में...