उरई, दिसम्बर 21 -- उरई। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत गल्ला मंडी में आयोजित की गई। इसमें किसानोंं की समस्याओं पर चर्चा करते हुए नहरों की सिल्ट सफाई के नाम पर की गई खानापूरी पर नाराजगी जाहिर की गई। कहा कि सिल्ट सफाई के बाद भी नहरों का पानी खेतों में पहुंचने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। रविवार को भाकियू की बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ द्विजेंद्र निरंजन ने बताया कि मासिक पंचायत में पास किए गए प्रस्तावों में मुख्य रूप से नहरों की सिल्ट सफाई न होने के बावजूद नहरों में पानी छोड़ने से किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल नष्ट हो गई। सर्वे कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के अभाव में किसानों को खाद नहीं मिल रही है,खाद के लिए फार्मर रजिस्ट्री की बाध्यता समाप्त हो तथा पिछले दिनों अति वृष्टि से किसानों की नष्ट हुई फ...