संभल, नवम्बर 20 -- जायंट्स ग्रुप आफ चंदौसी सखी सहेली के तत्वाधान में लायंस कॉलोनी स्थित सरोज शर्मा के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का उद्देश्य नए बोर्ड का गठन करना एवं फेडरेशन कन्वेंशन से सेवा कार्यों के लिए प्राप्त हुए पुरस्कारों से ग्रुप सदस्यों को अवगत कराया जाना रहा। बैठक में सर्वसम्मति से डा. मधु तोमर को अध्यक्ष, राजेश्वरी श्रीवास्तव को डीओए, कंचन बालाजी को डीओएफ, उपाध्यक्ष डॉ मधुपमा वाष्णे॔य, रजनी गुप्ता को चुना गया। साथ ही बोर्ड डायरेक्टर का भी चुनाव हुआ व आगामी वर्ष के लिए सेवा कार्यों की भूमिका तैयार की गई । फेडरेशन कन्वेंशन में पीपी फोरम को सफलतापूर्वक करने के लिए अंजू राजपूत व सीमा वर्मा को , नए ग्रुप के लिए रीता बुदियाल को, मोस्ट एक्टिव डीओए का अवार्ड रजनी गुप्ता को एवं मोस्ट एक्टिव डीओएफ का अवार्ड गीता ग्रोवर को देकर...