बोकारो, फरवरी 20 -- चंद्रपुरा। केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में बुधवार को निपुण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बोकारो संकुल के 8 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्राथमिक संभाग के एक-एक शिक्षक ने भाग लिया। बैठक में नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को साकार करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इसमें रूब्रिक्स वाइज असेसमेंट, रिमेडियल क्लास, एचपीसी का पालन, एफएलएन गतिविधियों का अनुपालन, फोनिक्स शिक्षण, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु विशेष कार्य, बाल बाटिका असेसमेंट, कक्षा पुस्तकालय, एलएटी आधारित शिक्षण पद्धतियां जैसे बिंदुओं को शामिल किया गया। मंच का संचालन शिक्षिका वंदना जबकि धन्यवाद ज्ञापन एचएम महेश कुमार ने किया। शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों ने विद्यालयों में इन शैक्षिक सुधारो...