बलिया, जुलाई 2 -- बलिया। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक मंगलवार को दवा मंडी विशुनीपुर में हुई। इसमें एआइओसीडी के सम्मेलन में हुई चर्चा तथा निर्णय के बारें में कारोबारियों को बताया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने कहा कि ओटीसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए बदलाव के विरोध के बावजूद दवा का अवैध आनलाईन व्यापार हो रहा है। इसके विरोध का निर्णय लिया गया है। दवा पर डीप डिस्काउंट के चलते नकली दवा का कारोबार बढ़ रहा है जिसके लिए ठोस नीति अपनायी जायेगी। कम्पनियों तथा अधिकारियों के मनमानी पर लगाम लगाने के लिए हम सभी को जागरुक होने की जरुरत है। इस मौके पर बब्बन यादव, अनिल त्रिपाठी, राजकुमार सिंह, मनोज, राजेश, हिरु, बीरु, मुमताज अहमद, हसन शाहनवाज, राकेश मिश्र, संजय दुबे आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...