पलामू, अगस्त 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। ऋत्विज परिवार की रविवार को हुई कार्यकारिणी बैठक में 31 अगस्त को समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृति वितरण करने का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रजनीकांत पांडेय ने की। संस्था ने समाज के सभी सम्मानित परिवारों से इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की है। सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि इस वर्ष का छात्रवृत्ति वितरण समारोह पहले से अधिक भव्य और सफल बनाया जाएगा। बैठक में संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ अरुण शुक्ला, संरक्षक बलराम पांडेय, विभाकर पांडेय, संतोष शुक्ला, सुनील तिवारी और एचएन चौबे, सचिव मणिकांत उपाध्याय, कोषाध्यक्ष नवनीत सुंदरम, राजीव रंजन पांडेय उर्फ छोटे पांडेय, वीरेंद्र तिवारी, सतेंद्र तिवारी, दयानंद तिवारी, संतोष पांडेय समेत कई सदस्य उपस्थ...