मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- पारू। ठेंगपुर गांव में सोमवार को राजद नेता तुलसी राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नौ जुलाई को महागठबंधन की ओर से आहूत चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। तुलसी राय ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाकर गरीब, शोषित, दलित, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यकों को मत देने से वंचित करने की साजिश की जा रही है। तेजस्वी यादव चुनाव आयोग के इस मंशा को पूरा नहीं होने देंगे। नौ जुलाई को पारू और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में चक्का जाम रहेगा। इस मौके पर अजय कुमार, मो. विक्कू, अशोक राय, मो. नईम, जयप्रकाश पासवान, रूपलाल राम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...