अलीगढ़, जून 30 -- अलीगढ़। संघ कार्यालय द्वारका पुरी में रविवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष एवैक्स वेव की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में संघ से योगेश विभाग कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ केंद्र हरिगढ़ मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष तक के सौ वर्षो के इतिहास की पृष्ठ भूमि किस प्रकार विकसित हुई का वर्णन किया। ग्राहक पंचायत के ब्रजप्रदेश प्रांतीय उपाध्यक्ष नीरज ने ग्राहक पंचायत का उद्देश्य, रीति-नीति व सिद्धांत के बारे में बताया। ब्रज प्रदेश प्रांतीय रोजगार सहसृजन आयाम प्रभारी शुभम वार्ष्णेय जीएसटी एड. ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीश व आईबी कुलश्रेष्ठ प्रांतीय सचिव ब्रज प्रांत के दिए गए आगामी तीन माह की कार्ययोजना को जिला हरिगढ़ में अमल करने के बारे में जो सुझाव आए ...