हजारीबाग, जुलाई 4 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। टेकलाल महतो डिग्री कॉलेज में गुरुवार को शासी निकाय की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से मांडू विधायक सह महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो तथा सचिव डॉ एस शीतल शामिल हुए। बैठक में कॉलेज के सर्वांगीण विकास पर चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि कॉलेज में लाइब्रेरी के लिए निजी खर्च पर पांच लाख रुपये मूल्य की पुस्तकें उपलब्ध कराएंगे। उसके अलावा कॉलेज की चहारदीवारी भी कराई जाएगी। शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन वृद्धि तथा भविष्य निधि फंड पर भी चर्चा हुई। जिसे बढ़ाने का प्रस्ताव लिया गया। मौके पर प्राचार्य डॉ. रामचंद्र राम, रंजीत गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...