फतेहपुर, दिसम्बर 7 -- फतेहपुर। पूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की मासिक बैठक में करवाचौथ का व्रत रखने वाले जोड़ो को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके बद अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा पूर्व सैनिकों की समस्याओं कहा सही निस्तारण नहीं किया जा रहा। कहा कि गाजी खेड़ा के पूर्व सैनिक जगदेव पाल के विरुद्ध झूठा मुकदमा पंजीकृत करने के प्रयास को लेकर एसपी से मुलाकात की जाएगी। कहा कि कबीरपुर के फौजी शिवशरण यादव के साथ मारपीट की गई थी इसके बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। इस मौके पर बीबी तिवारी, विक्रम डोडोपकर, विनोद तिवारी, सत्येंद्र सिंह, जागृति तिवारी, सरोज शर्मा, किरण अवस्थी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...