लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 18 -- समिति बी-पैक्स कुकरा टाउन की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष गुरदत्त सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष विनीत मनार रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा अंकित अवस्थी मौजूद थे। बैठक में समिति सचिव अमित वर्मा द्वारा वर्ष 2024-25 का आय-व्यय एवं लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर समिति क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया। बैठक में संचालक मंडल, समिति के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। संचालक मंडल में नाथू लाल (उपाध्यक्ष), गुलशन कुमार, रणधीर सिंह, जगतार सिंह, सदरूद्दीन, सुरेश कुमार, रणजीत कौर एवं अमरजीत कौर सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...