नोएडा, नवम्बर 24 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-52 के फोनरवा दफ्तर पर रविवार को फेंडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की वार्षिक आमसभा की बैठक हुई। इसमें आय-व्यय का ब्योरा दिया गया और फोनरवा द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही आगामी दिनों में होने वाले कार्यों के बारे में भी बताया गया। बैठक की अध्यक्षता फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र और संचालन महासचिव केके जैन ने किया। महासचिव केके जैन ने गत वर्ष की गतिविधियों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सात जनवरी 2024 वर्तमान कार्यकारिणी समिति को दो वर्ष के कार्यकाल के लिए निर्वाचित किया गया था। इसके बाद फोनरवा ने प्रशासन, प्राधिकरण, पुलिस, यूपीपीसीएल और अन्य संबंधित विभागों के माध्यम से शहर के विकास कार्य कराए। उन्होंने बताया कि फोनरवा के सहयोग स...