घाटशिला, दिसम्बर 22 -- घाटशिला, संवाददाता। झारखंड नवनिर्माण अभियान एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मऊभंडार मैदान में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में 24 दिसम्बर 2025 को पेसा अधिनियम की 29वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होने वाले एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड नवनिर्माण अभियान के अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य गठन के 24 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक पेसा अधिनियम की नियमावली का लागू न होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के अभाव में आदिवासी एवं मूलवासी समुदाय अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हैं तथा उनकी परंपरा, संस्कृति और पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को मान्यता नहीं मिल पा रही ह...