बलिया, जुलाई 7 -- बलिया। भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति तथा किसान सेवा समिति की बैठक रविवार को जिला कार्यालय पर हुई। इसमें 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावे चार अगस्त को जड़ी-बूटी दिवस मनाने को लेकर भी चर्चा की गयी। इस दौरान योग कक्षाओं में इसके परिचय, उपयोग व लाभ को बताते हुए जागरुक करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर हृदयानंद, विजय शंकर, वेदप्रकाश रघुवंश, अखिलेश, प्रवीण मिश्र, धर्मनाथ, अश्वनी, अमिताभ आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...