बिजनौर, जून 18 -- नगर पालिका परिषद में मंगलवार को सभासदों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर में लंबे समय से चल रही हो टैक्स (हाउस टैक्स) और जल टैक्स को लेकर उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल से सभासद श्वेत रस्तोगी अपने सभी सभासदों को साथ लेकर से संयुक्त रूप से मुलाकात कर अपनी-अपनी वार्डों की समस्याएं रखीं। अधिशासी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्योहारा नगर पालिका परिषद ने हो टैक्स को अन्य नगर पालिकाओं की तुलना में न्यूनतम रखा है। उन्होंने कहा कि 100 गज के मकान पर 80 पैसे प्रति वर्गफुट की दर से टैक्स निर्धारित किया गया है। कच्चे मकान पर 40 पैसे पक्के मकान पर 80 पैसे पट्टे की ज़मीन पर 20 पैसे प्रति वर्गफुट के हिसाब से टैक्स लागू किया जाएगा। इसके साथ ही 40% की छूट भी दी गई है। जिस...