सिद्धार्थ, जनवरी 12 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज कस्बे में कचहरी रोड पर स्थित कार्यालय पर अखंड हिंदू वाहिनी संगठन की बैठक हुई। इसमें प्रदेश सचिव लोकेश्वर नाथ पांडेय के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने समाज की एकजुटता के साथ-साथ संगठन विस्तार पर जोर दिया। प्रदेश सचिव ने कहा कि अखंड हिंदू वाहिनी संगठन हिंदू समाज को एकजुट बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। साथ ही जहां भी हिंदू समाज पर उत्पीड़न की घटनाएं प्रकाश में आती है, वहां संगठन के लोग पहुंचकर पीड़ित का हर संभव मदद करते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शैलेश दुबे, सुशील दुबे, आकाश मणि त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, संतोष शुक्ल, अवधेश शुक्ल, पवन कुमार, हरि प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...