बस्ती, सितम्बर 26 -- बस्ती। जिले में यूरिया की कमी का मुद्दा प्रभारी मंत्री के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया गया। एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने कहा कि जिले को 54 फीसदी अतिरिक्त यूरिया आपूर्ति के बावजूद किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़। उन्होंने दावा किया कि जिले की नौ लाख बोरी यूरिया रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। अधिकारियों पर केवल कागजी कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने गंभीर मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की। इस पर कृषि अधिकारी ने सैंपल जांच और कार्रवाई की बात कही, लेकिन ढाई महीने बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं आई। इस पर हरीश सिंह ने कड़ा विरोध जताया और अधिकारियों की लापरवाही व गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने आश्वासन दिया कि सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस पर प्रभारी मंत्री ने अधिकार...