भागलपुर, अगस्त 1 -- बिहपुर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बिहपुर पंसस की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीमा देवी और संचालन बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने किया। इस बैठक में सभी सदस्यों द्वारा एकमत से सरकारी स्कूलों में एनजीओ द्वारा बच्चों को मिल रहे घटिया मध्यान्ह भोजन का मुद्दा उठाया गया। बताया गया कि 90 प्रतिशत स्कूलों में आने वाले खाना को फेंका जाता है। स्कूल के प्रभारी इसकी शिकायत इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि शिकायत करने पर उस स्कूल प्रभारी पर जिले में शिक्षा विभाग के संबधित पदाधिकारी कार्रवाई कर देते हैं। इसको लेकर बैठक में निंदा प्रस्ताव लाकर इस बारे में संबधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस बारे में संज्ञान लेने और दोषी पर कार्रवाई करने को कहा जाएगा। पंसस दारोगा प्रसाद सिंह ने प्रखंड कार्यालय परिसर में वर्ष 2015-16 म...