नई दिल्ली, जुलाई 12 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक से संबंधित शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपनी आपत्तियों को भी दर्ज कराया। डीटीएफ के नेता डा.मिथुराज धूसिया ने शिक्षकों ने 10 छात्रों को गाइड करने की सीमा को अव्यावहारिक बताया और सुझाव दिया गया कि प्रति शिक्षक केवल 3 से 4 छात्र ही हों, और गेस्ट फैकल्टी को तभी शामिल किया जाए जब छात्र-शिक्षक अनुपात इसकी अनुमति दे। समिति में शिक्षक प्रभारी के साथ दो फैकल्टी सदस्यों को शामिल किया जाए, जो विभाग के भीतर वरिष्ठता या अनुभव के आधार पर चुने जाएं। वहीं एएडीटीए से जुड़े ईसी सदस्य राजपाल सिंह पंवार ने विश्वविद्यालय विकास निधि (यूडीएफ) से भवन निर्माण पर खर्च किए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। ईसी के सदस्य राजपाल सिंह पंवार और आर.पी. सिंह ने असहमति पत्र में ल...