मधेपुरा, जून 9 -- मधेपुरा। आरक्षण बचाओ अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 22 जून को आयोजित होने वाले अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति की एक बैठक वेद व्यास महाविद्यालय आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता डॉ रामचंद्र प्रसाद मंडल ने की। बैठक में डॉ. मंडल ने कहा बिहार में अति पिछड़ा की आबादी अत्यधिक होने के बावजूद सबसे वंचित और पीड़ित इसी समाज के ही लोग हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अति पिछड़ी जातियों को आरक्षण का प्रावधान किया। लेकिन बाद में नीतीश कुमार के द्वारा ईबीसी में 48 जातियों को शामिल करने से अति पिछड़ा आरक्षण की धारा पूर्णता संकीर्ण होती चली गयी। इसका मूल्यांकन, संशोधन और आरक्षण कोटि में बढ़ोतरी की आवश्यकता है। हरिश्चन्द्र मंडल ने कहा संविधान प्रदत्त आरक्षण बचाने के लिए अति पिछड़ों को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता ...