बगहा, जनवरी 20 -- रामनगर, संवाद सूत्र। प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को सीआरसी के व्यवस्थापकों की एक बैठक का आयोजन किया गया । प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभाग के ताजा दिशा नर्दिेश के आलोक में कई बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक नर्दिेश दिये गये । बैठक में वद्यिालय शक्षिा समिति के प्रशक्षिण, प्रखंड स्तरीय टी एल एम मेला के आयोजन ,पाठ्य पुस्तक व म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का समय से वितरण करने के संबंध में जानकारी दी गई । साथ ही राष्ट्रीय आवष्किार अभियान से संबंधित मेला के संबंध में आवश्यक दिशा नर्दिेश दिये गये । बैठक में एच एम उपेंद्र राय, कृष्णा कुमार, कामख्या तिवारी, ब्रजकिशोर प्रसाद, नागेंद्र महतो , आदर्श कुमार, अवधेश सिंह, शिवेंद्र सिंह, भूपेन्द्र कुमार, मुकेश राय समेत व्यय व निकासी पदाधिकारी ओबैदुर रह...