पाकुड़, फरवरी 18 -- पाकुड़िया। प्रखंड सभागार कक्ष में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख कालीदास मरांडी एवं बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक से पहले बीडीओ ने उपस्थित सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को फाइलेरिया दवा खिलाए जाने के प्रति जानकारी दिया। उन्होंने इस दौरान दवाई का सेवन किया है कि नहीं एक-एक कर जानकारी लिया। साथ ही पूर्व की बैठक में हुई कारवाई की संपुष्टि की गई। बीडीओ ने प्रखंड अंतर्गत 18 पंचायतो में विभिन्न योजनाओं का पूर्ण, अपूर्ण, सक्रिय एवं निष्क्रिय अद्यतन रिपोर्ट का विश्लेषण किया। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों के कार्य प्रणाली के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा किया। इसके बाद बैठक में बारी-बारी से एक-एक कर सभी विभागों की कार्यों की समीक्षा की। सभी पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा...