गोरखपुर, नवम्बर 30 -- गोरखपुर। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की बैठक रविवार को पंत पार्क में हुई। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिवों के ऑनलाइन उपस्थिति एवं अन्य विभागों के कार्यों के संबंध में विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई। संघ के महामंत्री कृपा शंकर सिंह ने बताया कि इस दौरान फैसला किया गया कि 1 से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध किया जाएगा। 5 दिसंबर को अन्य विभागों के कार्यों का विरोध करते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 15 दिसंबर को डोंगल पंचायत कार्यालय में जमा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...