उन्नाव, सितम्बर 8 -- फतेहपुर चौरासी। क्षेत्र की नगर पंचायत ऊगू में प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र पंचमी से होने वाली श्रीसार्वजनिक रामलीला की तैयारी को लेकर कमेटी से सोमवार बैठक हुई। जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में रामलीला की तैयारी और पात्रों के रामलीला पूर्व तैयारी एवं रिहर्सल पर विचार विमर्श किया गया। यह रामलीला लगभग एक सौ चवालीस साल पहले प्रारम्भ हुई थी। इस मौके पर कमेटी महामंत्री अवधेश दीक्षित, पूर्व चेयरमैन अनुज दीक्षित, आदर्श दीक्षित, सूर्य प्रकाश पांडेय, प्रकाश चंद्र दीक्षित, कृष्ण कुमार द्विवेदी, सुनील शास्त्री, रमाशंकर तिवारी, हर्ष शुक्ला, विवेक दीक्षित, अजय द्विवेदी, रामू आचार्य व संजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...