पाकुड़, जुलाई 18 -- बैठक कर योजनाओं का किया समीक्षा पाकुड़। प्रतिनिधि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा की अध्यक्षता में सभी परियोजना के महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सभी योजनाओं पर बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पोषण ट्रैकर ऐप में सभी पैरामीटर पर एंट्री करने का निर्देश दिया गया। साथ ही एफआरएस में आ रही समस्याओं के लिए चार परियोजनाओं में पाकुड़, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया में 17 जुलाई से 11 अगस्त तक आधार कैम्प का आयोजन पंचायत भवन में होगा। समीक्षा के उपरांत सभी योजनाओं में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...