श्रावस्ती, नवम्बर 29 -- श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक शनिवार को गिलौला में जिलाध्यक्ष निर्मल शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र एसआईआर से लेकर अन्य सभी कार्य करते हैं। लेकिन मानदेय कम होने से वह अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे। ऐसे में वह एंड्रॉयड फोन कहां से खरीदे। तमाम शिक्षामित्र मोबाइल मांगकर कार्य कर रहे है। इसलिए समस्या आती है। सरकार शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर शीघ्र निर्णय लेकर राहत प्रदान करे। 2017 में दस हजार रुपये मानदेय सरकार ने नियत किया था। आठ साल में महंगाई बहुत बढ़ी है। लेकिन हम शिक्षामित्रों का मानदेय नहीं बढ़ाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...