देवरिया, जुलाई 21 -- देवरिया। उत्तर प्रदेशीय सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की बैठक सोमवार को संगठन के अध्यक्ष नथुन राय की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान नेशनल इन्क्रीमेन्ट पर चर्चा की गई, जिसमें 2006 से 2012 तक के अवशेष का भुगतान ट्रेजरी से कराने के लिए ट्रेजरी अफसर से बात करने का निर्णय लिया गया। वहीं 2013 से 2015 की पत्रावली गोरखपुर भेजकर भुगतान की कार्रवाई करने की मांग की गई। बैठक में संगठन के मंत्री सुदर्शन कुशवाहा, रामाश्रय दूबे, पुरूषोत्तम उपाध्याय, सुदामा यादव, मोलीलाल, वशिष्ठ राय, श्सामदेव यादव, राजकुमार कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...