पीलीभीत, जून 29 -- पूरनपुर। शनिवार को तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा के पंचायत घर में वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। इसमें कहा गया कि मानव एवं वन्य जीव संघर्षों को रोकने के लिए विभाग काफी प्रयासरत है। बैठक में कहा गया कि खेत की रखवाली करने के दौरान शराब का सेवन न करें। रखवाली के समय सभी लोग सतर्क रहें। गांव के नारायण शील के गन्ने के खेत के पास अंधेरे में लोगों के शराब का सेवन करने की शिकायत मिली है। वन अधिकारी ने किसी ग्रामीणों से अनावश्यक वीडियो वायरल करने से बचने को कहा। इस दौरान वन दरोगा राम बहादुर, एस आई हरिश्चंद्र और ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...