पलामू, मई 26 -- मेदिनीनगर। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की बैठक में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति के मांग को लेकर चलाये जा रहे हैं आंदोलन की समीक्षा की गई। अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पलामू में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या 1/2010 को रद्द कर दिया है जिससे 255 कर्मचारी सेवा मुक्त हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने छह माह के अंदर विज्ञापन प्रकाशित कर नियुक्ति करने का निर्देश दिया है परंतु तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। बैठक में कृष्ण राम, संजय मिस्त्री,अनुज पासवान आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...