बरेली, मई 28 -- कृषि विभाग को ओर से आत्मा योजना के तहत कृषि तकनीकी प्रशिक्षण एवं किसान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड के गांव नगरिया कला में किया गया। जिसमें कृषि विभाग की ओर ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक दर्शन लाल गंगवार ने कृषकों को बीज शोधन ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई हरी खाद का प्रयोग के लिए प्रेरित किया। किसानों को फसलों की बीमारियों से बचाव हेतु उपाय बताए। फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जागरूक किया। कृषकों के खेतों पर जाकर गन्ने की फसल देखा। गन्ने में लग रहे रोगो से बचाव के तरीके बताए। इस दौरान सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविन्द कुमार, नरेंद्र कुमार, नेत्रपाल गंगवार, जयपाल श्रीवास्तव आदि समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...