औरंगाबाद, अगस्त 18 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मग विद्वत् परिषद, देवधाम औरंगाबाद की प्रखंड स्तरीय शाखा नवीनगर उत्तरी की एक बैठक बरियावां स्थित ललित कुमार पांडेय के आवास पर आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता संस्था के केन्द्रीय अध्यक्ष योगेश कुमार मिश्र ने की वहीं संचालन केन्द्रीय संगठन सचिव धनंजय जयपुरी ने किया। बैठक की शुरुआत स्वस्तिवाचन एवं सूर्य नारायण की पूजा अर्चना के साथ की गई। केंद्रीय संरक्षक गुप्तेश्वर पाठक ने सामाजिक संगठन पर जोर देते हुए कहा कि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे तब तक किसी भी क्षेत्र में उचित स्थान प्राप्त नहीं होगा। कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि संगठन का विस्तार जब तक ग्रामीण स्तर तक नहीं होगा, विकास संभव नहीं। योगेश कुमार मिश्र ने कहा कि समाज के विकास के लिए स्वस्थ मानसिकता के साथ एक-दूसरे की सहायता के लिए तैया...