बस्ती, अक्टूबर 13 -- पैकोलिया। थानाक्षेत्र के हड़ही बाजार निवासी एक व्यक्ति को बैट से मारने पीटने का मामला सामने आया है। हड़ही गांव निवासी रामनयन ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि शनिवार को करीब चार बजे गांव के ही शिवनाथ और प्रद्युम्न ने बैट से मारने पीटने लगे, जिससे उसका बायां हाथ टूट गया है। मारने-पीटने के दौरान अपशब्द कहते जान-माल की धमकी देकर भाग गये। प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने बताया है कि दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...