बस्ती, मई 28 -- बस्ती। लालगंज थाने के महसो में एक व्यक्ति को बैट और लाठी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति रास्ते से आता दिखाई दे रहा है। एक युवक बैट लेकर आता है और उसे मारने लगता है। इसी दौरान कई महिला और पुरुष भी आते हैं और युवक की पिटाई करने लगते हैं। गाली देने के साथ मारने की धमकी दी जाती है। किसी ने दूर से इसका पूरा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हालांकि 'हिन्दुस्तान इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...