सासाराम, जुलाई 1 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के करगहर मोड़ के समीप स्थित पीपी ऑटोमोबाइल शो-रूम में मंगलवार की दोपहर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते पूरा शो-रूम धूआं-धूआं हो गया। शो-रूम में बैठे कर्मी भागने लगे। उक्त शो-रूम इलेक्ट्रॉनिक बाइक का शो-रूम है। जहां बाइक की बैट्री चार्जिंग में लगाया गया था। तभी बैट्री ब्लॉस्ट हो गया। जिससे उक्त बाइक भी धू-धू कर जलने लगी। वहीं धूआं पूरी तरह से शो-रूम में फैल गया। कर्मियों द्वारा अग्नीशमन यंत्र के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। शो-रूम मालिक ने बताया कि जिस गाड़ी पर बैट्री लगी हुई थी, वहीं गाड़ी थोड़ी नुकसान हुई है। बाकि शो-रूम पूरी तरह से सुरक्षित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...