अमरोहा, जून 21 -- शहर के मोहल्ला मुरादाबादी गेट में एक घर में शुक्रवार सुबह शार्ट सर्किट के बाद अचानक इन्वर्टर में आग लग गई। इसके बाद तेज धमाके के साथ बैट्री फटने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घर में लगी आग बुझाने में तीन लोग भी बुरी तरह झुलस गए। अफरातफरी के माहौल में लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। झुलसे तीनों लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अग्निकांड से घर में रखा फ्रिज, पर्दे व अन्य घरेलू सामान जल गया। शहर के कैलसा रोड पर मोहल्ला मुरादाबादी गेट में ई-रिक्शा चालक शाहजेब का परिवार रहता है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे परिवार के लोग गहरी नींद में सोए थे। इसी बीच अचानक बिजली के तारों में फाल्ट से इन्वर्टर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। इन्वर्टर के पास रखी बैट्री अचा...