सीवान, सितम्बर 13 -- आंदर,एक संवाददाता। थाना के आंदर बाजार में शुक्रवार की सुबह दुकान में बैट्री चोरी करते एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार चोर की पहचान आंदर बाजार निवासी राकेश राम के रूप में हुई हैं। घटना के सबंध में बताया गया है कि गिरफ्तार कर चोर बंद गैरेज दुकान का ताला तोड़कर बैटरी का चोरी कर रहा था। उसी दौरान घर के लोगों ने उसे पकड़कर पिटाई करने के बाद आंदर थाना की पुलिस को सौप दिया है। इस सबंध में थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर को सिवान जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...