दरभंगा, नवम्बर 27 -- हायाघाट। विधायक डॉ. रामचन्द्र प्रसाद ने बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत अपने ऐच्छिक कोष से 10 दिव्यांगजनों के बीच बैट्रीचालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया। कहा कि बैट्रीचालित ट्राईसाईकिल प्राप्त होने से दिव्यांगजन अपने दैनिक कार्यों को अधिक सरलता और स्वाभिमान के साथ कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोकहित के ऐसे कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व लाभार्थी उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग की सुधरेगी सेहत: डॉ. शुक्ला दरभंगा। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में अगले तीन महीनों में 32,700 पदों पर बहाली की घोषणा का डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में डॉक्टर, दंत चिकित्सक, एनएम, आयुष पदाधिकारी और अन्य क...