जमशेदपुर, जुलाई 26 -- डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की आईक्यूएसी ने सफलतापूर्वक बीएड तृतीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए 26 जुलाई 2025 को बैटल ऑफ बुक्स की मेजबानी की।इस प्रतियोगिता का विषय था "मायथोलोजिकल हीरोज इन इंक." इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना था।डॉ. दीपाली मिश्रा ने इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में थीं। उन्होंने कहा कि बीएड के छात्र कक्षा में कहानी कहने को शामिल कर सकते हैं। डॉ. जूही समर्पिता (प्रिंसिपल) ने कहा कि दुनिया की विभिन्न संस्कृतियों को समझने के लिए विभिन्न देशों की पौराणिक कथाओं को पढ़ना चाहिए। तान्या कुमारी और पूजा पॉल ने कार्यक्रम की मेजबानी की। इस अवसर पर प्रबंधन और संकाय के सदस्य, जिनमें श्रीप्रिया धर्मराजन , सुधा दिलीप, डॉ. जूही समर्पिता, डॉ. मोनिका उप्पल, अंजलि गणेशन, एंजेल मुंडा और म...