नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- एक्टर-मॉडल आसिम रियाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रियलिटी शो बैटलग्राउंड का है। इस वीडियो में आसिम रियाज यूट्यूबर अभिषेक मल्हान से लड़ते और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बेइज्जती करते नजर आ रहे हैं। आसिम की इस हरकत के बाद वो अब बैटलग्राउंड का हिस्सा नहीं हैं। अब इस मामले पर आसिम रियाज ने पहली बार कुछ बोला है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखकर उन मीडिया पोरट्ल्स पर नाराजगी जताई जो ये दावा कर रहे हैं कि आसिम रियाज को शो से निकाला गया है। बैटलग्राउंड वाली लड़ाई पर क्या बोले आसिम रियाज आसिम रियाज ने लिखा-"पेड मीडिया के पास स्पाइन नहीं है, बस रेट कार्ड है। ये लोग वो छापते हैं जो इन्हें कहा जाता है, मैं तब आगे बढ़ता हूं जब मैं तय करता हूं। चिल्लाते रहो निकाल दिया गया, मैंने स्क्रिप्ट को लात मा...