सीतापुर, मार्च 1 -- सीतापुर, संवाददाता। रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बांसुरा गांव में बैटरी बनाते समय हुए धमाके के बीच एक युवक झुलस गया। उपचार के लिए बाराबंकी ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। गांव का भगवान पुत्र भंगई गांव के किनारे स्थित अपने मकान में बैटरी को दुरुस्त कर रहा था। इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया। घटना में भगवान झुलस गया। उसे रामपुर मथुरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत में सुधार न होने पर परिजन बाराबंकी लेकर पहुंचे। गंभीर स्थिति में घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...