फिरोजाबाद, जनवरी 28 -- थाना एका क्षेत्र में एक व्यक्ति को बैटरी के गारंटी पीरियड में बैटरी बदलने की दुकानदार से मांग करना महंगा पड़ा। दुकानदार ने अपने भाई एवं कुछ मिस्त्रियों के साथ उससे मारपीट की। थाना एका के गांव वैवलपुर फरिया निवासी सोनू पुत्र शेर सिंह का कहना है कि उसने एका स्थित जय भोले ऑटो पार्टस से अपनी बाइक के लिए बैटरी खरीदी थी। इस बैटरी की दो वर्ष की गारंटी थी, जो समय से पहले खराब हो जाने पर सोनू परेशान हो गया। सोनू जब दुकान पर शिकायत करने गया तो दुकानदार सौरभ भारद्वाज एवं अंकित भारद्वाज ने इसे बदलने से इनकार कर दिया। सोनू का कहना है कि गारंटी की बात करने पर उन्होंने अपने साथी मिस्त्री भोला एवं अन्य के साथ मिलकर मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी ...